iPhone 15 Pro Max से कितना अलग होगा iPhone 16 Pro Max
Author:Rajeev Kumar
26 July 2024
iPhone 16 Pro Max अगले कुछ महीनों में iPhone 15 Pro Max की जगह ले लेगा.
iPhone का Pro Max उसका सबसे बेहतरीन और सबसे एडवांस वर्जन होता है.
नयी आईफोन सीरीज सितंबर में आनेवाला है, और इसे लेकर काफी लीक्स आ चुके हैं.
लीक्स और अफवाहों के आधार पर आनेवाले टॉप iPhone मॉडल के बारे में कई चीजें सामने आयीं हैं.
iPhone 16 Pro Max में दूसरी पीढ़ी का 3nm Apple A18 Pro चिप मिलेगी, वहीं 15 Pro Max में पहली पीढ़ी का 3nm Apple A17 Pro.
iPhone 16 Pro Max बड़े सेंसर वाला नया 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है, वहीं 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है.
iPhone 16 का टॉप मॉडल पतले बेजल के साथ 6.9 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आ सकता है. वर्तमान मॉडल में पतले बेजेल्स वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले है.
जूम करने और फोटो / वीडियो कैप्चर करने के लिए नया कैप्चर बटन मिलेगा, मौजूदा मॉडल में कोई कैप्चर बटन नहीं है.
बहुत सारी ऑन-डिवाइस और क्लाउड-आधारित AI सुविधाएं मिलेंगी, iOS 18 के कारण अधिकतर क्लाउड-आधारित सुविधाएं अपेक्षित हैं.
Also Read
Airtel का सबसे सस्ता रीचार्ज 11 रुपये में सुपरफास्ट इंटरनेट
Also Read
Airtel का सबसे सस्ता रीचार्ज 11 रुपये में सुपरफास्ट इंटरनेट
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें