Technology

April 28, 2024

Open AI और Google की मदद से iOS 18 में AI फीचर देगी Apple

Apple अपने नये सॉफ्टवेयर iOS 18 को जल्द रॉलआउट करने जा रही है. ऐपल आईओएस 18 में AI फीचर ऑफर करनेवाली है.

iOS 18 में जेनरेटिव एआई फीचर्स ऑफर करने के लिए ऐपल Google और Open AI के साथ बातचीत कर रही है.

ऐपल के सीईओ टिम कुक ने आईफोन में जेनरेटिव एआई के लिए Open AI के साथ बातचीत शुरू कर दिया है.

Apple iOS 18 में चैटबॉट फीचर देने के लिए गूगल से उसका जेमिनी एआई चैटबॉट का लाइसेंस लेना चाहती है.

iOS 18 के लिए ऐपल दोनों कंपनियों यानी ओपन एआई और गूगल में किसी एक या दोनों से डील कर सकती है.

चीन के यूजर्स को iOS 18 में जेनरेटिव एआई ऑफर करने के लिए ऐपल चीन की Baidu से भी बात कर रही है.

ऐपल ऑन-डिवाइस लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम कर रही है और चाहती है कि iOS 18 यूजर्स को फोन के प्रॉसेसर से ही इसे ऑफर करे.