Entertainment

May 14, 2024

पैपराजी को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भेजा खास गिफ्ट, इस वजह से पैप्स पर खुश हुए कपल, जानें क्या है बॉक्स में

इस वजह से कपल अक्सर मीडिया से वामिका और अकाय की खींची गई तसवीरें इंटरनेट पर वायरल करने नहीं कहते हैं. पैपराजी भी उनकी गोपनियता बनाए रखने में मदद करते हैं.

पैप्स अनुष्का और विराट के बच्चों की तसवीरें लीक नहीं करते हैं और इस वजह से कपल ने उनके लिए खास तोहफा भेजा है.

विरल भयानी ने गिफ्ट का वीडियो पोस्ट किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, गुडी बास्केट में एक पावर बैंक, पानी का बॉटल, वेस्ट बैग, एक स्मार्टवॉच है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही बेटे अकाय कोहली का स्वागत किया था.