बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी अदाओं से अक्सर फैंस को घायल कर देती है. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है.
Anushka Sharma | Instagram
अनुष्का शर्मा ने हाल ही में नेटफ्लिक्स ऑरिजन फिल्म कला में कैमियो किया. फिल्म में अदाकारा रेट्रो लुक में देखी गई. फिल्म में उन्होंने दिवंगत देविका का किरदार निभाया है. उनके लुक की हर तरफ तारीफ हो रही है.
Anushka Sharma | Instagram
अब अनुष्का ने ब्लैक एंड व्हाइट लुक में अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, इसमें एक्ट्रेस की अदाएं पुरानी हिरोइनों को भी फेल कर देने वाली है.
Anushka Sharma | Instagram
लेटेस्ट फोटोज में अनुष्का शर्मा शिफॉन साड़ी पहने दिखाई दे रही है. उन्होंने बालों को शॉर्ट रखा है. साथ ही व्हाइट ज्वैलरी और ब्रेसलेट के साथ इसे पेयरअप किया है. एक्ट्रेस कभी मून पर बैठकर तो कभी हाथ में पंख लेकर पोज दे रही है.
Anushka Sharma | Instagram
फोटोज शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा, ''कोई उन्हें कैसे ये समझे, अन्विता दत्ता आप ही ये बातें...काला के सफर का हिस्सा बनकर प्यार करना पसंद आया!''
Anushka Sharma | Instagram
अनुष्का शर्मा की कातिलाना अदाओं के फैंस दीवाने है. एक यूजर ने लिखा, ''मैं क्या ही बताऊं...आप काफी खूबसूरत लग रही है''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''आपकी कातिल अदाओं के हम दीवाने है''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''आप 90 दशक की हिरोइन लग रही है''.
Anushka Sharma | Instagram
अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'कला' गाने में काम किया और इसे करने में काफी मजा आया. बता दें कि एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ है.
Anushka Sharma | Instagram