अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं.
आलिया ने अभी तक बॉलीवुड में इंट्री नहीं लिया है, लेकिन उनके चाहने वाले काफी है.
आलिया एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है और वो अमेरिका में रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड शेन से ब्रेकअप को लेकर अपनी बात रखी.
आलिया कश्यप की ब्रेकअप पर काफी सारे रूमर्स फ़ैल रहे थे. आलिया ने इन रूमर्स का जवाब अपने यूट्यूब व्लॉग के कमेंट सेक्शन पर दिया है.
जब आलिया के एक फैन ने कमेंट किया की "क्या आपका और शेन का ब्रेक अप हो गया है? अब आप लोग एक साथ नहीं दिखेंगे" तब आलिया ने फैन की गलतफहमी अपने कमेंट के ज़रिए दूर की.
आलिया ने अपने कमेंट में लिखा 'नहीं हमरा ब्रेकअप नहीं हुआ है ,वो अभी काफी ज्यादा ट्रेवल कर रहे है इस वजह से मैं पहले की तरह उनसे मिल नहीं हूं और जब हम मिलते है तो मैं उन्हें शूट नहीं करती ताकि हम वास्तव में टाइम स्पेंड कर सके,मैं जल्द ही कुछ उनके साथ पोस्ट करुंगी.'
आलिया ने आगे लिखा की 'मैं ये कमेंट इसलिए पिन कर रही हूं क्योंकि ये सवाल मुझसे पिछले 2 हफ्तों से पूछा जा रहा था.'