Anupamaa में इस नये किरदार की इंट्री, वनराज को लगेगा झटका!

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीवी के चर्चित सीरियल अनुपमा का टीआरपी लिस्ट में दबदबा कायम है. शो की कहानी फैंस को बेहद पसंद आ रही है.

| instagram

logo_app

अब शो में नये किरदार की इंट्री होनेवाली है जिससे वनराज को एक बड़ा झटका लगनेवाला है.

| instagram

logo_app

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शो में एक्टर गौरव खन्ना की एंट्री होगी, जो अनुपमा के कॉलेज फ्रेंड का किरदार निभायेंगे.

| instagram

वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से जानकारी दी है कि, कुछ दिनों में ही उनके हिस्सो की शूटिंग होगी और उनका ट्रैक अगले हफ्ते तक ऑन एयर हो जाएगा. वह अनुपमा का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं.

| instagram

बताया जा रहा है कि इस किरदार पर अनुपमा को कभी क्रश था. हालांकि अब बाजी पलट सकती हैं क्योंकि अनुपमा और उसके दोस्त को एकसाथ देखकर वनराज का पारा हाई होनेवाला है.

| instagram

आने वाले एपिसोड में राखी दवे इस का खुलासा कर देगी कि उसने ही अनुपमा को पैसे दिए थे और बदले में उसका आधा घर अपने नाम कर लिया था. अब ये घर उसके हाथों में गिरवी है.

| instagram

वहीं वनराज ने अनुपमा को घर से जाने के लिए कह दिया है. वहीं अनुपमा किसी भी तरह से उसके साथ हुए धोखे का पर्दाफाश करना चाहती हैं.

| instagram