सीरियल अनुपमा में नंदिनी का किरदार निभा रहीं अनघा भोंसले भी शो के पसंदीदा किरदारों में से एक हैं. अब उनकी नयी तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसपर फैंस दिल हार बैठे हैं.
anagha bhosale in ruffle saree | Administrator
अनघा भोंसले इन तसवीरों में रफल साड़ी में नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने मैचिंग स्टाइलिश नेट ब्लाउज पहना है. उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स, नेकलेस और मांगटीका से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
anagha bhosale | Administrator
उनकी तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर पूछा, आपने मेहंदी किसके नाम की लगवाई है. एक और यूजर ने लिखा, आपको अनुपमा शो में देखना काफी अच्छा लगता है.
anagha bhosale | Administrator
बता दें कि अनघा भोसले ने 2020 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ से की थीं. अनघा भोसले असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस है.
anagha bhosale in black dress | Administrator
वहीं, कुछ समय पहले शो के समर यानि पारस कलनावत के साथ उनकी डेटिंग की खबरें थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनघा और पारस ज्यादातर समय सेट पर एक साथ बिताते हैं.
anagha bhosale | Administrator
पूरी कास्ट और क्रू को पता है कि दोनों एकदूसरे को पसंद करते हैं. हालांकि एक्टर ने ऐसी बातों से इनकार कर दिया था. पारस ने कहा था कि, "यह बिल्कुल सच नहीं है. मैं सिंगल हूं."
anagha bhosale | Administrator
फिलहाल शो में अनघा नंदिनी के किरदार से सबका दिल जीतने रही है. समर औऱ उसकी लवस्टोरी काफी दिलचस्प होती जा रही है. जल्द ही दोनों की शादी का ट्रैक दिखाया जायेगा.
anagha bhosale | Administrator