टीवी शो ‘अनुपमा’ की काव्या के नये फोटोज ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. व्हाइट लहंगे में मदालसा शर्मा बला की खूबसूरत लग रही है. इस सुन्दर आउटफिट में उनकी खूबसूरती काफी निखर रही है.
madalsa sharma | instagram
मदालसा शर्मा ने बालों को कर्ल करा रखा हैं और बन बनाया हुआ है. गले में एक्ट्रेस के हैवी नेकलस दिख रहा है, जो उनके लुक को और भी स्टनिंग बना रहा है. नेकलेस से ही मैच करता ईयररिंग्स एक्ट्रेस ने पहना है.
madalsa sharma | instagram
मदालसा शर्मा अलग- अलग पोज में फोटोशूट करवा रही है. उनके चेहरे की मुस्कान देखकर कोई भी फिदा हो जाएगा. इस आउटफिट के साथ उन्होंने चुन्नी भी कैरी किया हुआ है.
madalsa sharma | instagram
मदालसा शर्मा हर आउटफिट में कमाल लगती हैं. इस पिंक स्टाइलिश ड्रेस में उनका जवाब नहीं. एक्ट्रेस की लोकप्रियता अनुपमा शो के बाद से काफी बढ़ गई है और आज उन्हें हर घर में पहचाना जाने लगा है.
madalsa sharma | instagram
अनुपमा की काव्या शो में वनराज की पत्नी का रोल निभाती है और वो अनुपमा की सौतन है. हर कदम पर वो अनुपमा के लिए नयी दिक्कतें खड़ी करती है.
madalsa sharma | instagram
मदालसा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अब तक वो 1385 पोस्ट कर चुकी है और 708 लोगों को फॉलो करती है.
madalsa sharma | instagram
मदालसा शर्मा असल जिंदगी में काफी बोल्ड और स्टाइलिश हैं. एक्ट्रेस अपनी बिकिनी फोटोज भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इंस्टा पर उनके कई पूल फोटोज भी मौजूद है.
madalsa sharma | instagram