अनुपमा की 'किंजल' व्हाइट साड़ी, बैकलेस ब्लाउज में दिखी बेहद हसीन, फैंस बोले शादी करलो मुझसे...

Prabhat khabar Digital

logo_app

शो अनुपमा में किंजल का रोल निभाने वाली निधि शाह रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्रॉजियस फोटोज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

nidhi shah | INSTAGRAM

logo_app

अब निधि ने एक बार फिर से अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटोज में निधि बेहद हसीन लग रही हैं.

nidhi shah photoshoot | INSTAGRAM

logo_app

निधि ने फोटोज में व्हाइट कलर की नेट की साड़ी पहन रखी है. इशके साथ ही उन्होंने बैकलेस ब्लाउज भी पहना हुआ है.

nidhi shah in white saree | INSTAGRAM

निधि ने बालों में कर्ल किया है. साथ ही न्यूड मेकअप और हेवी झुमके में वह कहर ढ़ा रही है. फैंस इन फोटोज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

nidhi shah glmaorous pic | INSTAGRAM

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, मुझसे शादी कर लो. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा बेहद खूबसूरत. एक अन्य यूजर ने लिखा, उफफफ बेहद हसीन और खूबसूरत लग रही हैं.

nidhi shah aka kinjal | INSTAGRAM

निधि ने फोटोज में एक के बाद एक कई पोज भी दिए हैं. तस्वीर में निधि के एक्सप्रेशंस भी कमाल लग रहे हैं.

nidhi shah aka kinjal | INSTAGRAM

निधि जहां सीरियल में संस्कारी बहू हैं, वहीं रियल लाइफ में निधि शाह काफी स्टाइलिश है. बिकिनी टॉप में निधि किसी डीवा से कम नहीं लगती है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.

nidhi shah sizzling look | INSTAGRAM