छोटे पर्दे का मशहूर टीवी शो 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट के साथ ही दर्शकों की भी पहली पंसद बना हुआ है. शो के किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं.
Nidhi Shah and Sudhanshu Pandey dance | instagram
हाल ही में शो 'अनुपमा' पर 'किंजल' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Nidhi Shah and Sudhanshu Pandey dance | instagram
एक्ट्रेस निधि शाह इस वीडियो में अपने ऑनस्क्रीन 'ससुरजी' वनराज के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
Nidhi Shah and Sudhanshu Pandey dance | instagram
वीडियो में निधी और सुधांशु साउथ सिनेमा के फेमस गाने 'राउडी बेबी' पर रोमांटिक अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं. जिसे देख फैंस दोनों को काफी ट्रोल कर रहे हैं.
Nidhi Shah and Sudhanshu Pandey dance | instagram
इस वीडियो को शेयर करते हुए निधी ने कैप्शन दिया. जिसमें लिखा, 'कभी-कभी सिर्फ व्यूअर्स और ऑडिएंस ही नहीं बल्कि एक्टर्स अपने किरदार भी भूलना चाहते हैं कि जो किरदार वो निभाते हैं, वो सिर्फ पर्दे के लिए है और खुद को रील से बाहर निकालकर असलियत से जोड़ना और मजे करना भी जरूरी है'.
Nidhi Shah and Sudhanshu Pandey dance | instagram
वीडियो में निधी शाह ने ऑरेंज और पिंक कलर की साड़ी पहनी है. साथ ही उन्होंने अपने बालों में गजरा लगा रखा है. वहीं सुधांशु सफेद संग के कुर्ता पजामा में नजर आ रहे हैं.
Nidhi Shah and Sudhanshu Pandey dance | instagram
यूजर इस वीडियो में दोनों जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'भाई तेरे बेटे की बहू है, कुछ तो शर्म करो', दूसरे ने लिखा 'काव्या को बताना पड़ेगा'.
Nidhi Shah and Sudhanshu Pandey dance | instagram