सीरियल अनुपमा में किंजल का किरदार निभा रहीं निधि शाह अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. कम ही लोग जानते हैं कि वो कई सीरियल्स और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
निधि का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ. उन्होंने यहीं से अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.
निधि शाह ने साल 2013 में फिल्म मेरे डैड की मारुति में एक कैमियो रोल के जरिये सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करके अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.
निधि शाह अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं. हर बार जब वह कैमरे को देखती है तो एक्सप्रेशन क्वीन बन जाती हैं. रीयल लाईफ में वो बेहद ग्लैमरस हैं.
वो साल 2016 में सीरियल जाना न दिल से दूर है में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो 2018 में तू आशिकी में दिख चुकी हैं. इसके अलावा वो कवच काली शक्तियों से 2 और कार्तिक पूर्णिमा में भी अभिनय कौशल दिखा चुकी हैं.
हालांकि किंजल के किरदार के लिए उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है. अनुपमा के बहू के किरदार में फैंस उन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं.
निधि शाह सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.