सीरियल अनुपमा में नंदिनी का किरदार लोगों के दिलों में बस चुकीं अनघा भोंसले लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है.
Anagha Bhosale | instagram
इन तसवीरों में वो येलो और व्हाइट कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों को बांध रखा है और मैचिंग ज्वैलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
Anagha Bhosale | instagram
उन्होंने अपनी तसवीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हम सभी सुनहरे सूरजमुखी के अंदर हैं, हमें बस उन्हें खोजने की जरूरत है. एक्ट्रेस की इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Anagha Bhosale | instagram
अनघा भोंसले की तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, हाय... क्यूटीपाई. एक और यूजर ने लिखा, ये आर माई सनशाइन. एक और यूजर ने लिखा, बहुत प्यारी लग रही हो.
Anagha Bhosale | instagram
अनघा भोसले असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद खूबसूरत तसवीरें मौजूद है. इन फोटोज पर उनके चाहने वालों ने खूब सारे लाइक्स और कमेंट्स किए हुए है.
Anagha Bhosale | instagram
अनघा भोसले पुणे से है और वो भगवान कृष्ण में बहुत विश्वास रखती हैं. एक्ट्रेस अपनी फैमिली की बहुत केयर और उनसे खूब सारा प्यार भी करती है.
Anagha Bhosale | instagram
फिलहाल शो में अनघा नंदिनी के किरदार से सबका दिल जीतने रही है. समर औऱ उसकी लवस्टोरी काफी दिलचस्प होती जा रही है. नंदिनी हर मुश्किल में समर का साथ निभाते हुए नजर आती है.
Anagha Bhosale | instagram