अनुपमा सीरियल में किंजल का रोल निभाने वाली निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती है. जिसपर फैंस फिदा हो जाते हैं.
Nidhi Shah | Instagram
निधि शाह ने एक बार फिर से अपनी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तसवीरों में निधि कहर ढ़ा रही है.
Nidhi Shah | Instagram
निधि ने इस दौरान ग्रीन कलर का लंहगा पहना हुआ है. जिसका नेक काफी डीप है.
Nidhi Shah | Instagram
लंहगे को और ग्लैमरस लुक देने के लिए उन्होंने इसको सिल्वर ज्वेलरी के साथ पेयर किया है. उन्होंने अपने बाल में बन बनाया है और कुछ लटे बाहर रखी हैं.
Nidhi Shah | Instagram
निधि की इन फोटोज पर फैंस मर मिटने को तैयार है. एक यूजर ने लिखा, आप कमाल की लग रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपकी अदा किलर है.
Nidhi Shah | Instagram
निधि शाह अपनी बिकिनी फोटोज से भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुकी है. उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है.
Nidhi Shah | Instagram
निधि फिल्म 'मेरे डैड की मारूति' से अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं. फिल्म में उनका छोटा सा रोल था.
Nidhi Shah in black dress | Instagram