सीरियल अनुपमा में किंजल यानी की निधि शाह रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. निधि के लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती हैं. एक्ट्रेस की हर अदाओं को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
Nidhi Shah hot look | instagram
निधि शाह की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैंन फौलोइंग है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वो ब्लैक ब्रालेट पहने बेहद हसीन दिख रही हैं.
Nidhi Shah in black dress | instagram
एक्ट्रेस इस दौरान बालों के साथ खेल रही हैं और मिरर के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं. निधि की इन फोटोज से नजर हटाना मुश्किल हो रहा है.
Nidhi Shah in green top | instagram
निधि की फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा 'आप बहुत खूबसूरत लग रही हो'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपकी हर अदाएं कातिलाना है'.
Nidhi Shah in crop top | instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निधि शाह हरिश चंदानी के साथ रिलेशनशिप में हैं. बताया जाता है कि टीवी शो के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी.
Nidhi Shah in black dress | instagram
निधि शाह अनुपमा सिरीयल में सीधी-सादी बहू का रोल निभाती है, लेकिन असल लाइफ में वह काफी हॉट और ग्लैमरस हैं.
Nidhi Shah in white saree | instagram
निधि फिल्म 'मेरे डैड की मारूति' से अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं. फिल्म में उनका छोटा सा रोल था.
Nidhi Shah sizzling photo | instagram