फेमस टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में किंजल का रोल निभाने वाली निधि शाह काफी चर्चा में रहती हैं
निधि शाह ने 2013 में आई अदाकारा रिया चक्रवर्ती की फिल्म 'मेरे डैड की मारूति' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी
निधि शाह अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में भी नजर आईं
अनुपमा सीरियल से पहले निधि शाह ने सीरियल कवच और कार्तिक पूर्णिमा में भी अहम किरदार निभाए थे
निधि ने टीवी शो 'तू आशिकी' में जन्नत जुबैर की बहन का रोल प्ले किया था
खबरों के अनुसार, निधि शाह हरिश चंदानी ( Harish Chandani) के साथ रिलेशनशिप में हैं. बताया जाता है कि टीवी शो के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी.
किंजल यानी निधि रियल लाइफ में काफी हॉट और ग्लैमरस हैं. वह आए दिन अपने फैंस को अपने नए-नए रूप दिखाकर सरप्राइज करती रहती हैं