सीरियल अनुपमा में किंजल का रोल निभाने वाली निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती है. जिसे देख फैंस आहें भरते हैं.
Nidhi Shah | Instagram
निधि शाह ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. जिसमें वह कहर ढा रही हैं.
Nidhi Shah | Instagram
निधि शाह फोटोज में व्हाइट कलर की बोल्ड टॉप पहनी हुई है. जिसके साथ ही उन्होंने ब्लू जिन्स को पेयर किया है. लाइट मेकअप और खुलेबाल में अदाकारा काफी हसीन लग रही हैं.
Nidhi Shah | Instagram
अनुपमा की बहू इन फोटोज में एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं. उन्होंने मिरर के सामने ये किलर पोज दिए हैं.
Nidhi Shah | Instagram
निधि शाह की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''हॉट हमेशा की तरह''. दूसरे यूजर ने लिखा, ''किलर ब्यूटी''.
Nidhi Shah | Instagram
निधि शाह सीरियल अनुपमा में किंजल का रोल निभाती है. शो में सीधी-साधी बहू रियल लाइफ में कई बार अपनी बिकिनी फोटोज से तहलका मचा चुकी है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है.
Nidhi Shah | Instagram
निधि फिल्म 'मेरे डैड की मारूति' से अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं. फिल्म में उनका छोटा सा रोल था.
Nidhi Shah | Instagram