सीरियल अनुपमा में हाल ही में गौरव खन्ना की इंट्री हुई है. वो शो में अनुज कपाड़िया का रोल निभा रहे हैं. कॉलेज के दिनों से ही वो अनुपमा का पसंद करता है. वनराज और काव्या को करारा झटका लगा है. लेकिन क्या आप जानते हैं गौरव से पहले इन 8 सितारों को यह किरदार ऑफर हुआ था.
anupama and anuj khanna | instagram
अनुज कपाड़िया का रोल निभाने के लिए जानेमाने कलाकार राजीव खंडेलवाल से संपर्क किया गया था. राजीव इन दिनों वेब सीरीज के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.
अनुपमा के मेकर्स नये चेहरे की तलाश में थे और इसलिए वो सबसे पहले अरशद वारसी के पास गए थे. लेकिन वहां बात नहीं पाई थी.
अनुपमा के मेकर्स ने अनुज कपाड़िया के किरदार के लिए रोनित रॉय को भी अप्रोच किया था. लेकिन यहां भी बात नहीं पाई है.
एक्टर शक्ति आनंद कई बड़े शोज का हिस्सा रहे हैं. अनुपमा के मेकर्स ने नए किरदार के लिए उनसे भी संपर्क किया था. लेकिन यहां से भी न ही सुनने को मिली.
shakti anand | instagram
टीवी एक्टर शरद केलकर इनदिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसे में अनुपमा के मेकर्स ने उन्हें भी अनुज के किरदार के लिए ऑफर किया था.
sharad kelkar | instagram
मेकर्स ने वरुण बडोला को भी शो का ऑफर दिया था. लेकिन मेकर्स को यहां से भी खाली हाथ लौटना पड़ा.
varun badola | instagram
खबरें थी कि शो में मेकर्स अनुज कपाडिया के लिए राम कपूर की इंट्री करनेवाले हैं. लेकिन मेकर्स को यहां से ना सुनने को मिली.
ram kapoor | instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा के पिता का किरदार निभा चुके एक्टर फेम विशाल सिंह को भी अप्रोच किया गया था. लेकिन बात नहीं बनी.
vishal singh | instagram