वनराज से कम नहीं Anupamaa के रियल लाइफ पति, रुपाली गांगुली संग ऐसी है लव स्टोरी

Prabhat khabar Digital

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा टीआरपी में छाया हुआ है. शो में उनकी जोड़ी वनराज के साथ काफी जमती है. लेकिन असल जिंदगी में भी उनके पति वनराज से कम नहीं लगते.

| INSTAGRAM

रुपाली गांगुली के पति का नाम अश्विन के वर्मा है और दोनों ने साल 2013 में शादी रचाई थी. अश्विन एक क्रिएटिव कंपनी के मालिक है.

| INSTAGRAM

रुपाली और अश्विन की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, दोनों को पता ही नहीं चला. शादी से 5 साल पहले ही उन्हें अपने प्यार का अहसास हुआ.

| INSTAGRAM

अश्विन ने रुपाली से शादी करने के लिए अपनी विदेश की नौकरी भी छोड़ दी थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी बहुत जल्दबाजी में हुई थी.

| INSTAGRAM

रुपाली और अश्विन ने काफी गुपचुप तरीके से शादी की थी क्योंकि उन्हें कोई भीड़भाड़ नहीं चाहिए था.

| INSTAGRAM

रुपाली और अश्विन का एक बेटा भी है जिसका नाम रुद्राक्ष है. एक्ट्रेस अक्सर अपने बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

| INSTAGRAM

इस तसवीर में रुपाली गांगुली अपने परिवार के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं.

| INSTAGRAM