अनुपमा की किंजल यानी निधि शाह फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. उनकी तसवीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती है.
nidhi shah | instagram
निधि शाह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सनकिस्ड फोटो पोस्ट की हैं. इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है.
nidhi shah | instagram
निधि शाह ने एक और फोटो इंस्टा स्टोरी पर लगाई है, जिसमें वो स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट में दिख रही है. स्लिट स्कर्ट में वो बेहद स्टनिंग लग रही है.
nidhi shah | instagram
बिकिनी टॉप में भी निधि शाह अपनी तसवीरें शेयर करने से पीछे नहीं हटती. एक्ट्रेस को इंस्टा पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.
nidhi shah | instagram
निधि शाह की ये तसवीर ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था. शॉवर लेते हुए एक्ट्रेस की ये फोटो से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पाए थे.
nidhi shah | instagram
निधि ने वर्ष 2013 में आई फिल्म 'मेरे डैड की मारुती' में काम किया था और इसमें उनका बहुत छोटा सा रोल था.
nidhi shah | instagram
निधि की ये तसवीर लेटेस्ट की हैं और इसमें उनका ग्लैमरस अवतार फैंस को काफी पसन्द आया था. फैंस ने इसपर हार्ट और फायर इमोजी बनाकर कमेंट किया था.
nidhi shah | instagram