सीरियल 'अनुपमा' में 'किंजल' का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस निधि शाह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब उनकी एक तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
nidhi shah | instagram
इस तसवीर में वो ब्लैक ब्रालेट ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसके साथ जुड़ा ट्रांसपेरेंट टॉप इसे और खूबसूरत बना रहा है. वो शीशे के सामने खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं.
nidhi shah | instagram
इस ड्रेस में वो एक रेस्टोरेंट में बैठी नजर आ रही हैं. उनकी स्माइल देखकर फैंस फिदा हो गये हैं. इस तसवीर पर फैंस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
nidhi shah | instagram
nidhi shah | instagram
निधि शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया था कि उन्होंने अपना पहला किस अपने क्रश को क्लास 10 के बाद किया था. उन्होंने अपने क्रश को दोस्त के घर की छत पर किस किया था.
nidhi shah | instagram
निधि फिल्म 'मेरे डैड की मारुती', 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में काम कर चुकी हैं. मेरे डैड की मारुती करने के समय उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी.
nidhi shah | instagram
निधि ने टीवी इंडस्ट्री में सीरियल 'जाना न दिल से दूर' से डेब्यू से किया था. इसके अलावा वो 'कवच' और 'कार्तिक पूर्णिमा' जैसे शो में काम कर चुकी है.
nidhi shah | instagram