'अनुपमा' की 'काव्या' जीती हैं ऐसी लाईफ, जानें मिथुन चक्रवर्ती की बहू के बारे में ये बातें

Prabhat khabar Digital

logo_app

मदालसा शर्मा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर काबिज अनुपमा शो में काव्या का किरदार निभा रही हैं. हालांकि ये निगेटिव रोल हैं लेकिन उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है.

| instagram

logo_app

उनके पिता सुभाष शर्मा एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. उनकी मां शीला शर्मा ने महाभारत में देवकी का किरदार निभाया था. इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में का काम किया है.

| instagram

logo_app

उनके पिता सुभाष शर्मा एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. उनकी मां शीला शर्मा ने महाभारत में देवकी का किरदार निभाया था. इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में का काम किया है.

| instagram

साल 2018 में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय से शादी की थी. वो फिलहाल अपनी मैरिड लाईफ इंज्वॉय कर रही हैं. मिथुन उन्हें बेटी की तरह मानते हैं.

| instagram

मदालसा शर्मा एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग भी करती हैं. उन्होंने एंजेल फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी.

| instagram

मदालसा एक शानदार डांसर भी हैं, उन्होंने गणेश आचार्य और श्यामक डावर जैसे फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर्स से प्रशिक्षण भी लिया है.

| instagram

मदालसा ने कई दक्षिण-भारतीय फिल्मों में एक्टिंग की है. उन्‍होंने पहला सिल्वर-स्क्रीन डेब्यू एक तेलुगु फिल्म फिटिंग मास्टर के लिए था, जिसमें उन्होंने मेघना की भूमिका निभाई थी.

| instagram

इसके बाद वो कई हिंदी, कन्नड़, तमिल और पंजाबी जैसी भारतीय भाषाओं की कई और फिल्मों में नजर आईं.मदालसा शर्मा ने 2013 में द गर्ल विद द इंडियन एमराल्ड नाम की एक जर्मन फिल्म में भी काम किया था.

| instagram