रूपाली गांगुली को कई शोज का हिस्सा रही हैं, लेकिन अभिनेत्री की मानें तो 38 सालों तक इंडस्ट्री में रहने के बाद अब जाकर उन्हें कामयाबी मिली है. वो सीरियल अनुपमा में लीड रोल निभा रही हैं.
Rupali Ganguly | instagram
फिल्म ताल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अनीता हंसनदानी को टेलीविजन शो हरे कांच की चूडियां से घर घर पहचान मिली थी. उन्होंने काव्यांजलि शो से दोबारा टेलीविजन इंडस्ट्री में वापसी की थी जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया.
anita hassanandani | instagram
साल 1988 में अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत करनेवाले आसिफ शेख ने कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें असल पहचान टीवी शो भाबीजी घर पर है से मिली.
aasif sheikh | instagram
साल 1988 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' में साइड रोल से निभाकर अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले दिलीप जोशी को असल पहचान जेठालाल के किरदार से मिली.
dilip joshi | instagram
आमना शरीफ ने साल 2009 में फिल्म आलू चाट से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्हें पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी के में कोमोलिका के किरदार में आई जिन्हें काफी पसंद किया गया.
aamna sharif | instagram
पिछले 15 सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री की जाना माना हिस्सा रहे करण सिंह ग्रोवर ने फिल्म अलोन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इनदिनों वो कबूल है 2.0 को लेकर चर्चा में हैं.
karan singh grover | instagram
बालिका वधू फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने कई फिल्मों में काम किया. इसके बाद उन्होंने टीवी शो दिल से दिल तक से वापसी की. वो पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 के विजेता बने, एक बार फिर उनकी फैन फ्लोविंग में जमकर इजाफा हुआ है.
siddharth shukla | instagram
परदेस, हम साथ-साथ हैं जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुकीं हिमानी शिवपुरी इन दिनों टीवी शो हप्पू की उलटन पलटन में नजर आ रही हैं.
himani shivpuri | instagram