अनुपमा की पाखी को मिला कौन सा नया प्रोजेक्ट?

Author: Divya Keshri

10/December/2024

शो अनुपमा में पाखी का किरदार मुस्कान बामने निभाती थी.

अनुपमा में 15 साल का लीप आया, तब मुस्कान ने शो को छोड़ दिया.

मुस्कान अब एक्टर रोहन मेहरा के साथ नए म्यूजिक प्रोजेक्ट पर काम करने जा रही.

मुस्कान जिस एल्बम में काम करेगी, उसे नितेश तिवारी निर्देशित करेंगे.

मुस्कान पिछली बार बिग बॉस 18 में नजर आई थी.

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

एक्ट्रेस अपने रील्स से फैंस को बेकरार करती रहती है.

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

वीडियो में एक्ट्रेस की अदाएं देखने लायक है.