सीरियल अनुपमा की किंजल यानी निधि शाह बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. एक्ट्रेस अपनी तसवीरों से फैंस को बेकरार करती रहती हैं.
निधि शाह के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. एक्ट्रेस की हर फोटो पर उनके चाहने वाले दिल खोलकर प्यार लुटाते है.
निधि शाह कभी बिकिनी टॉप में तो कभी मिनी ड्रेस में फोटो शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचाते रहती हैं.
निधि अनुपमा शो में किंजल का रोल प्ले कर रही है और वो अनुपमा की बहू और पारितोष की पत्नी का किरदार निभा रही है.
निधि ने रिया चक्रवर्ती की फिल्म 'मेरे डैड की मारूति' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म 2013 में आई थी.
इसके अलावा निधि फटा पोस्टर निकला हीरो फिल्म में भी थी. इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था.
सीरियल्स की बात करें तो निधि शाह जाना ना दिल से दूर, कवच, कार्तिक पूर्णिमा, तू आशिकी में नजर आ चुकी है.