छोटे पर्दे का पॉपुलर शो 'अनुपमा' में निधि शाह किंजल का रोल निभा रही है. किंजल की शो से एक पहचान बन चुकी है.
nidhi shah | instagram
निधि शाह ने ब्राउन कलर के हाई स्लिट ड्रेस में फोटो पोस्ट की है. उनका ये बोल्ड अवतार फैंस को काफी पसन्द आ रहा है.
nidhi shah | instagram
वैंलेटाइन डे पर उनकी तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. एक यूजर ने लिखा, फायर. एक यूजर ने लिखा, आप कितनी हॉट है.
nidhi shah | instagram
निधि शाह काफी ग्लैमरस है और इस बात का यकीन आपको इन तसवीरों को देखकर पता चल जाएगा. इस फोटो में उनका अदा देखने लायक है.instagram
nidhi shah | instagram
निधि शाह अनुपमा सीरियल में पारितोष की पत्नी के रोल में दिख रही है. तोशू अनुपमा का बड़ा बेटा है, लेकिन हर बात पर वो अपने पिता वनराज का साथ देता है.
nidhi shah | instagram
निधि वेस्टर्न आउटफिट के साथ- साथ एथनिक ड्रेस में भी काफी खूबसूरत लगती है. साड़ी, सलवार सूट हर ड्रेस में उनकी अदा कमाल लगती है.
nidhi shah | instagram
निधि शाह 'अनुपमा' के अलावा 'जाना ना दिल से दूर', 'तू आशिकी' और 'कवच' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी है.
nidhi shah | instagram