Anupama की बहू 'किंजल' पिंक ड्रेस में दिखी बेहद हसीन, एक्ट्रेस का एथनिक लुक वायरल, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

'अनुपमा' की किंजल यानी निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. निधि अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती है.

nidhi shah | INSTAGRAM

अब एक बार फिर से निधि शाह ने अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की है. इन फोटोज में निधि बेहद हसीन लग रही हैं.

nidhi shah | INSTAGRAM

इस दौरान निधि ने पिंक कलर का सलवार कुर्ता पहना है. वहीं इसके साथ उन्होंने नो मेकअप लुक रखा है. साथ ही गोल्डन झुमके से अपने लुक को पूरा किया है.

nidhi shah | INSTAGRAM

निधि इस दौरान कभी खड़े होकर तो कभी खिड़की के पास बैठकर एक से एक पोज दे रही है. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

nidhi shah | INSTAGRAM

इस आउटफिट में निधि शाह ने हैवी ईयररिंग्स पहना हुआ है. बालों को उन्होंने बांध रखा है. तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे है.

nidhi shah | INSTAGRAM

एक फैन ने लिखा, बेहद खूबसूरत. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा यह कलर आप पर काफी सूट कर रहा है.

nidhi shah | INSTAGRAM

शो में अनुपमा का साथ देने वाली किंजल असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस है. शो से उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई है.

nidhi shah | INSTAGRAM