सीरियल 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. वो शो में काव्या की भूमिका निभा रही है जो वनराज के किरदार की गर्लफ्रेंड हैं. मदालसा शर्मा दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं.
madalsa sharma | instagram
मदालसा शर्मा फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष शर्मा और हिंदी और गुजराती फिल्मों की अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी हैं.
madalsa sharma | instagram
वो बहुत कम उम्र से ही अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखती थीं. इसलिए, उन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए 'किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट में भाग लिया.
madalsa sharma | instagram
मदालसा भी एक प्रोमिनेंट मॉडल भी थीं.
madalsa sharma | instagram
मदालसा एक शानदार डांसर भी हैं, उन्होंने गणेश आचार्य और श्यामक डावर जैसे फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर्स से प्रशिक्षण भी लिया है.
madalsa sharma | instagram
मदालसा ने कई दक्षिण-भारतीय फिल्मों में एक्टिंग की है. उन्होंने पहला सिल्वर-स्क्रीन डेब्यू एक तेलुगु फिल्म फिटिंग मास्टर के लिए था, जिसमें उन्होंने मेघना की भूमिका निभाई थी. इसके बाद वो कई हिंदी, कन्नड़, तमिल और पंजाबी जैसी भारतीय भाषाओं की कई और फिल्मों में नजर आईं.
madalsa sharma | instagram
उन्होंने 10 जुलाई 2018 को बॉलीवुड के दिग्गज डांसर और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह से शादी की थी. इस शादी की तसवीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
madalsa sharma | instagram