सीरियल अनुपमा की नंदिनी यानी अनघा भोसले शो छोड़ चुकी है. शो छोड़ने के बाद वो अध्यात्म की राह पर चल पड़ी है.
Anagha Bhosale | instagram
अनघा भोसले ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है, जिसमें वो येलो साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही है. बालों को उन्होंने बांधा हुआ है और सिर पर चंदन का टीका लगाया है.
Anagha Bhosale | instagram
तसवीरों के साथ अनघा ने कैप्शन में लिखा, जब आप कृष्ण के पसंदीदा रंग में तैयार होते हैं - उनके लिए. तसवीरों में उनके चेहरे पर एक शांति भाव दिख रहा है.
Anagha Bhosale | instagram
अनघा की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप कितनी बगल गई. एक औन्य यूजर ने लिखा, कृष्ण आपको सही राह दिखाए.
Anagha Bhosale | instagram
अनघा भोसले ने अचानक अनुपमा शो छोड़ दिया था. जिसके बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे.
Anagha Bhosale | instagram
अनघा ने फिर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने अध्यात्म का रास्ता अपना लिया है और शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया है.
Anagha Bhosale | instagram
अनघा इन दिनों कभी यमुना किनारे तो कभी मन्दिर के सामने पोज देती तसवीरें पोस्ट करती है.
Anagha Bhosale | instagram
अनघा भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबी हुई है. हालांकि फैंस उन्हें शो में काफी मिस करते है.
Anagha Bhosale | instagram