Entertainment

April 9, 2024

Ankita Lokhande की चमकी किस्मत, वेब सीरीज आम्रपाली से दर्शकों को करेंगी एंटरटेन

अंकिता लोखंडे अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.

उनकी खूबसूरत के लाखों चाहने वाले हैं.

अब पवित्र रिश्ता स्टार जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आने वाली है. जिसका नाम आम्रपाली है.

फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्ट्रेस का दमदार लुक शेयर किया.

जिसके कैप्शन में लिखा, शक्ति, ग्रेस और लचीलेपन की प्रतीक @अंकिता लोखंडे को #आम्रपाली के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. 

यह वेब सीरीज शाही वैश्या की अनकही गाथा पर प्रकाश डालती है, जो उनकी फीलिंग्स और चुनौतियों से भरी यात्रा को उजागर करती है.

देखें अंकिता लोखंडे की ग्लैमरस अदाएं

अंकिता लोखंडे को आखिरी बार एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था, जिसमें सौरभ सचदेवा और विक्की जैन भी थे.