मूलांक 1 के लिए अंक ज्योतिष<br><br>आज आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलने के योग लेकिन आपको कुछ अतिरिक्त प्रयास करने होंगे.पूरे दिन मन में तरह-तरह के विचार चलते रहेंगे।
मूलांक 1 के लिए अंक ज्योतिष | Prabhat Khabar Graphics
मूलांक- 2 के लिए अंक ज्योतिष<br>जॉब एवं व्यवसाय में संघर्ष हो सकता है.पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मूलांक- 2 के लिए अंक ज्योतिष | Prabhat Khabar Graphics
मूलांक- 3 के लिए अंक ज्योतिष<br><br>किसी भी महत्वपूर्ण मसले पर बात करने के लिए आज का दिन बहुत ही शानदार रहेगा.तरक्की हासिल हो सकती और नौकरी में कुछ नया काम करने को मिल सकता है.
मूलांक- 3 के लिए अंक ज्योतिष | Prabhat Khabar Graphics
मूलांक- 4 के लिए अंक ज्योतिष<br><br>कई मायनों में आज का दिन अच्छा रहेगा.स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी.वैवाहिक जीवन में चल रहा तनाव दूर होगा.
मूलांक- 4 के लिए अंक ज्योतिष | Prabhat Khabar Graphics
मूलांक- 5 के लिए अंक ज्योतिष<br><br>कार्यक्षेत्र में मेहनत करने की आवश्यकता है.आज व्यवसाय में नया काम शुरू ना करें. परिवार के सदस्यों का साथ रहेगा. अनावश्यक बाहर का तला हुआ ना खाएं
मूलांक- 5 के लिए अंक ज्योतिष | Prabhat Khabar Graphics
मूलांक- 6 के लिए अंक ज्योतिष<br>आप अपने दुश्मनों पर भारी पड़ेंगे.उनकी कोई चाल चल नहीं पाएगी.काम के सिलसिले में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे.जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता प्राप्त होगी.
मूलांक- 6 के लिए अंक ज्योतिष | Prabhat Khabar Graphics
मूलांक- 7 के लिए अंक ज्योतिष<br>मन में कई तरह की चिंताएं आपके मन को परेशान कर सकती हैं.आपके मन में जो भी कार्य और जो भी कार्यक्रम है, उसे लेकर थोड़ा धैर्य रखें.
मूलांक- 7 के लिए अंक ज्योतिष | Prabhat Khabar Graphics
मूलांक- 8 के लिए अंक ज्योतिष<br><br>किसी भी तरह का धन से संबंधित जोखिम लेने से आपको बचना होगा.यह समय उन रिश्तों को समाप्त करने का है, जो काम नहीं कर रहे हैं.
मूलांक- 8 के लिए अंक ज्योतिष | Prabhat Khabar Graphics
मूलांक- 9 के लिए अंक ज्योतिष<br><br>आपके साथ कई सुखद घटनाएं घटेंगी.आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे, लेकिन फिर भी आप अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें.
मूलांक- 9 के लिए अंक ज्योतिष | Prabhat Khabar Graphics