Anita Hassanandani ने मालदीव से शेयर की पति संग रोमांटिक तसवीरें, जालीदार कुर्ते में बेहद हसीन दिखीं एक्ट्रेस

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इनदिनों मदरहुड इंज्वॉय कर रही हैं. इनदिनों अपने पति रोहित रेड्डी और बेटे के संग मालदीव वेकेशन पर हैं.

| instagram

logo_app

उन्होंने मालदीव से समंदर किनारे से अपनी कुछ तसवीरें शेयर की हैं जिसमें वो व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं.

| instagram

logo_app

कुछ तसवीरों में वो हैट हाथ में लेकर पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी खूबसूरती देख फैंस दीवाने हो गये हैं.

| instagram

अनीता ने अपनी तसवीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रिय स्वयं, मुझे पता है कि आप सबसे अच्छा कर रहे हैं. मुझे आप पर विश्वास है. चलते रहो. मुझे प्यार करो."

| instagram

अनीता हंसनदानी ने पति संग कुछ रोमांटिक तसवीरें शेयर की हैं जिसमें वो पति संग रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं.

| instagram

हालांकि उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि ढलते सूरज के सामने दोनों रोमांटिक दिख रहे हैं.

| instagram

अनिता हंसनदानी एक सोशल मीडिया लवर हैं. वह हमेशा ही इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

| instagram