14 अप्रैल 1981 में जन्मीं अनीता हसनंदानी बेहद खूबसूरत हैं
अनीता हसनंदानी ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल 'कभी सौतन कभी सहेली' टीवी शो से साल 2001 में की थी
हिंदी फिल्में जैसे कुछ तो है, ये दिल, कोई आप सा, रागिनी एमएमएस 2 के अलावा अनीता ने कई साउथ की फिल्में की हैं
अनीता टीवी के पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' से लोगों के दिलों पर राज करना शुरू किया था
सोशल मीडिया पर आए दिन अनीता की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं
अनीता ने टीवी शो 'नागिन 3' में विशाखा की भूमिका में दिखाई दी थीं
अनीता हसनंदानी ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ताल के 'इश्क बिना क्या जीना' गाने में भी नजर आई थीं