रणबीर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एनिमल' का टीजर लॉन्च किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
Animal Song Hua Main shooting location | Twitter
इस फिल्म के नए गाने हुआ मैं में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना को प्रेमी के रूप में दिखाया गया है. दोनों को खूबसूरत मंदिर में शादी के बंधन में बंधते देखा गया. ये फिल्म केदारनाथ मंदिर की तरह दिख रहा है.
Animal Song Hua Main shooting location | Twitter
आपको बता दें बर्फ से ढकी वादियों में रणबीर अपनी हीरोइन रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते दिख रही हैं, ठीक 16 साल पहले फिल्म जब वी मेट में में शाहिद कपूर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते देखी गई है.
Animal Song Hua Main shooting location | Twitter
करीना और रणबीर के गाने को देखकर आप समझ जाएंगे कि कौन सा सीन रोहतांग पास का है. बर्फ से ढका हुआ नजारा रोहतांग पास है.
Animal Song Hua Main shooting location | Twitter
एनिमल के इस गाने में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का प्रेमी जोड़ा अपनी भागदौड़ वाली शादी के लिए तैयार हो जाता है. यह शादी उत्तराखंड में बर्फीले पहाड़ों के बीच होती है. जिस मंदिर में जोड़े ने एक दूसरे को माला पहनाई और शादी की, वह उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर जैसा दिखता है.
Animal Song Hua Main shooting location | Twitter
यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.<br>
Animal Song Hua Main shooting location | Twitter