IRCTC Package: अंडमान घूमने का अगर आप प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकज लेकर आया है. चलिए जानते हैं विस्तार से.
Andaman and Nicobar Islands | social media
IRCTC ने अंडमान के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसका नाम-Amazing Andaman Ex Delhi है.
Andaman and Nicobar Islands | social media
अंडमान टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी. जो कि आपको फ्लाइट से ट्रैवल कराया जाएगा.
Andaman Tour | social media
यह यात्रा 15 जनवरी 2024, 5 फरवरी और 26 फरवरी तक ही है. इसमें आपको 5 रात और 6 दिन अंडमान घुमाया जाएगा.
Andaman Tour | social media
आईआरसीटीसी आपको अंडमान में नील आईलैंड, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर, रोज आईलैंड आदि जगहों की सैर कराएगा.
समुद्र में वोटिंग करते लोग | social media
इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस, होटल में ठहरने और खाने की सुविधा मिलेगी.
होटल रूम | social media
आईआरसीटीसी अंडमान टूर पैकेज का किराया जनवरी और फरवरी अलग-अलग है. अगर आप जनवरी में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 89,500 रुपए देने होंगे.
ट्रैवल करती हुई महिला | social media
जबकि वहीं फरवरी में इसके लिए 79,900 रुपए ही देने होंगे. दो लोग एक साथ जनवरी में यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 72,600 रुपए देना होगा.
ट्रैवल बजट | social media
वहीं फरवरी में इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 61,800 रुपए देना होगा. जनवरी में तीन लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो प्रति प्रति व्यक्ति के हिसाब से 70,990 रुपए किराया देना होगा.
ट्रैवल बजट | social media
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/irctc-best-dubai-tour-packages-from-lucknow-with-flight-visit-with-girlfriend-only-1-lakh-rs-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
आईआरसीटीसी | social media