अनन्या पांडे ने शेयर की लेटेस्ट तसवीर, अमरूद के पेड़ पर बैठकर दिये जमकर पोज, फैंस बोले- नैचुरल ब्यूटी..

Prabhat Khabar Digital Desk

अनन्या पांडे अपनी लेटेस्ट तसवीर की वजह से चर्चा में हैं. वो नियॉन ग्रीन मंकी कैप पहनी हुई है और इसे उन्होंने व्हाइट स्वेटर टॉप के साथ पेयर किया है. सूरज की किरणें सीधे उनके चेहरे पर पड़ रही हैं क्योंकि उन्होंने बालों को ओपन रखा है.

ananya panday | instagram

अगली तसवीर में हम देख सकते हैं कि, अनन्या पांडे एक अमरूद के पेड़ पर बैठी हैं. एक्ट्रेस ने अपने स्वेटर टॉप को लाइट ब्लू रिप्ड जींस और ब्लैक बूट्स के साथ पेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक अमरूद के खेत में अने भीतर की खुशियों को प्रसारित करना.

ananya panday | instagram

उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, इतना खूबसूरत चेहरा ये ग्लो कहाँ से लाती हो, नैचुरल ब्यूटी है.

ananya panday | instagram

अनन्या पांडे नई पीढ़ी की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं.

ananya panday | instagram

कथित तौर पर, उनके रूमर्ड ईशान खट्टर भी इस यात्रा पर उनके साथ हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

ananya panday | instagram

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनन्या पांडे वर्तमान में विजय देवरकोंडा और माइक टायसन के साथ अपने आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा लीगर की रिलीज़ के लिए तैयार हैं. वो शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी नजर आएंगे.

ananya panday | instagram

अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

ananya panday | instagram