बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश है. खूबसूरती और हॉटनेस के मामले में वो अनन्या को कड़ी टक्कर देती है. अलाना इस तसवीर में बिकिनी पहने पूल किनारे रिलैक्स अंदाज में दिख रही है.
Alanna Panday | instagram
अलाना पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी है. उनकी मां का नाम डीएन पांडे है और वो एक फिटनेस कोच है. अलाना की तसवीरों पर अक्सर उनकी मां कमेंट करती है.
Alanna Panday | instagram
अलाना पांडे के इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद बोल्ड फोटोज मौजूद है. रील वीडियोज में वो अपनी अदाएं दिखाने से पीछे नहीं हटती. वो हर आउटफिट को काफी कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती है.
Alanna Panday | instagram
अलाना को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन लोग फॉलो करते है. अब तक वो 470 पोस्ट कर चुकी है और 507 लोग फॉलो करते है. अलाना कैलिफोर्निया में रहती है और वो इन दिनों थाईलैंड में है.
Alanna Panday | instagram
अलाना पांडे हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे के साथ सगाई कर चुकी है. अलाना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अनन्या पांडे उनकी सगाई में क्यों नहीं आईं थी.
Alanna Panday | instagram
इसपर अलाना पांडे ने कहा था कि, वह अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थी. उसका पूरा परिवार आया, रिया, मेरी चाची और चाचा वहां थे. मुझे पता है कि वह फिल्म उसके लिए कितनी महत्वपूर्ण थी.
Alanna Panday | instagram
अलाना, आइवर मैक्रे के साथ काफी लंबे समय से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही है. अब दोनों सगाई कर चुके है. अलाना, अक्सर काफी रोमांटिक तसवीरें आइवर के साथ पोस्ट करती रहती है.
Alanna Panday | instagram