VIDEO: मौसी बनने पर अनन्या पांडे की खुशी सातवें आसमां पर, बहन अलाना ने बेटे को दिया जन्म
Author: Divya Keshri
8/July/2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे मां बन गई है.
मौसी बनने पर अनन्या बेहद खुश है और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की.
अलाना और उनके पति आइवर मैक्रे ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो माता-पिता बन गए है.
उन्होंने बहुत प्यारा वीडियो पोस्ट किया, जिसपर अनन्या ने लिखा, “मेरा खूबसूरत भतीजा यहां है.''
अलाना और आइवर पिछले साल मार्च में शादी के
बंधन में बंधे थे.
अलाना के बेबी शावर पार्टी में अनन्या अपने रूमर्ड आदित्य रॉय कपूर के साथ शामिल हुई थी.
अनन्या अगली बार अपनी पहली वेब सीरीज कॉल मी बे में नजर आएंगी.
Also Read: Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट हो गई फाइनल
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें