Mahindraओलंपिक गोल्ड मेडल जीतनेवाले नीरज चोपड़ा को XUV 7OO देने की घोषणा करनेवाले महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने अब पैरालंपिक के शूटिंग में गोल्ड जीतनेवाली शूटर अवनी लेखरा को XUV 7OO देने की घोषणा की है.
XUV 7OO | DD Sports
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा है कि ''एक शानदार खेल करतब. अपवाद के बिना. उनका प्रदर्शन एक XUV 7OO की मांग करता है. इस प्राचीन खेल में भारत के पास अब दो स्वर्ण हैं.''
XUV 7OO | DD Sports
साथ ही उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटो और फार्म क्षेत्र के मुख्य डिजाइन अधिकारी प्रताप बोस से कहा है कि ''कृपया XUV 7OO का एक और जेवलिन संस्करण डिजाइन करें. हम इस खिलाड़ी को उपहार में देने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे.''
XUV 7OO | DD Sports
इससे पहले ट्वीट कर आनंद महिंद्रा ने कहा है कि ''एक हफ्ते पहले दीपा एथलीट ने सुझाव दिया था कि हम विकलांग लोगों के लिए एसयूवी विकसित करें. जैसे वह टोक्यो में इस्तेमाल करती है.''
XUV 7OO | DD Sports
साथ ही आनंद महिंद्रा ने कहा है कि ''मैंने अपने सहयोगी वेलू से उस चुनौती का सामना करने का अनुरोध किया. वेलु, मैं अवनी लेखरा को आपके द्वारा बनाये गये पहले संस्करण को समर्पित कर उपहार में देना चाहता हूं.''
Mahindra | DD Sports
मालूम हो कि इससे पहले आनंद महिंद्रा ने तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतनेवाले नीरज चोपड़ा को नयी कस्टम मेड XUV700 एसयूवी देने की घोषणा की है. अब वे पैरालिंपियन अवनी लेखरा को 10 मीटर एआर स्टैंडिंग एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतने पर XUV700 दे रहे हैं.
Neeraj Chopra | DD Sports