समय बीतने के साथ एजिंग के लक्षण भी त्वचा और बालों पर दिखाई देने लगते हैं
Amla | instagram
आयुर्वेद में एजिंग को धीमा करने का भी उपाय है, और इस एक उपाय का नाम है आंवला
Amla | instagram
प्रतिदिन एक आंवला का सेवन आपकी बढ़ती उम्र की निशानियों को धीमा कर सकता है. आयुर्वेद के अनुसार आंवला में एंटी एजिंग (anti-aging) गुण हैं, जो आपकी आयु को बढ़ने से रोकता है
Amla | instagram
आंवला त्वचा की लोच को बरकरार रखने के साथ आपके बालों को भी काले और घने बनाने में मदद करता है. इसके एंटी ऑक्सीडेंट गुण अर्ली एजिंग के संकेतों को दूर करते हैं
Amla | instagram
आंवला त्वचा के अलावा यह बालों के लिए हेयर टॉनिक माना जाता है. अगर आप उम्र से पहले सफेद बालों से परेशान हैं, तो आंवला आपका बचाव कर सकता है. विटामिन सी और विटामिन ई से भरपूर आंवला कॉलेजन को प्रभावित कर सेल्स को डैमेज होने से बचाता है.
Amla | instagram
रोजाना सुबह खाली पेट आप एक कच्चे आंवले का सेवन कर सकती हैं, हालांकि यदि इसका खट्टा-कड़वा स्वाद आपको पसंद नहीं आता, तो इसके अन्य व्यंजनों को आप खा सकती हैं.
Amla | instagram
आंवला के अन्य व्यंजनों में मुरब्बा, आंवला कैंडी, आंवला की चटनी, आदि शामिल है. आंवला का चूरन भी आपको फायदा दे सकता है
Amla | instagram