बिग-बी ने अंडरवाटर टनल में मारी फर्स्ट एंट्री

Big B in Underwater Tunnel

सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. 

Big B in Underwater Tunnel

इन दिनों वे अपने नए प्रोजेक्‍ट 'कल्कि 2898 एडी' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. 

Big B in Underwater Tunnel

अमिताभ बच्चन 2 अप्रैल 2024 सोमवार को मुंबई में समुद्र में बनाए गए अंडरवाटर टनल में पहली बार गए. 

Big B in Underwater Tunnel

यह टनल करीब 10.58 किलोमीटर लंबा है और मलबार हिल पहाड़ी, मैरिन ड्राइव हैंगिंग गार्डन और गिरगांव से होकर गुजरती है. 

Big B in Underwater Tunnel

11 जनवरी, 2021 को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस अंडरवाटर टनल के काम की शुरुआत की थी.

Big B in Underwater Tunnel

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर (एक्स) पर इस अंडरवाटर टनल में सफर करने वाला एक वीडियो पोस्ट किया है. 

Big B in Underwater Tunnel

हालांकि, इस टनल से होकर वे मुंबई के किस स्थान पर जा रहे थे, इसकी जानकारी उन्होंने साझा नहीं किया. 

Big B in Underwater Tunnel

ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन के तौर पर उन्होंने जो बातें लिखी, वह काफी रोचक है. 

Big B in Underwater Tunnel

उन्होंने अपने टी-4968 नंबर के पोस्ट में लिखा, 'पहली बार सुरंग में गया. हाजी अली से पहले प्रवेश करें और मरीन ड्राइव के आधे रास्ते से बाहर निकलें. एक चमत्कार!!'

Big B in Underwater Tunnel

Big B in Underwater Tunnel

यहां देखें वीडियो

वीडियो अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से साभार