Amitabh Bachchan Birthday: आज भी निर्देशकों की पहली पसंद हैं अमिताभ बच्चन, PHOTOS

Budhmani Minj

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन मंगलवार को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म जगत में पांच दशक का समय बिता चुके बिग बी आज भी निर्देशकों की पहली पसंद हैं जो उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए आतुर नज़र आते हैं .

Amitabh Bachchan | instagram

साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले' का निर्देशन करने वाले रमेश सिप्पी से लेकर 47 साल बाद ‘ब्रह्मास्त्र' का निर्देशन करने वाले आयान मुखर्जी तक, सभी निर्देशकों की पहली पसंद बच्चन ही होते हैं.

Amitabh Bachchan | instagram

रमेश सिप्पी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ उनकी कितनी शानदार पारी रही है और वह लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. उन्होंने कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और गीत और नृत्य से लेकर कई विविध भूमिकाएं निभाई हैं. वह हर तरह का किरदार अच्छी तरह से निभाते हैं. क्या कोई उनसे बड़ा है या बेहतर है? ”

Amitabh Bachchan | instagram

निर्देशक आयान मुखर्जी कहते हैं, “ मेरे लिए अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म में लेना बड़ी बात है. वह भारतीय सिनेमा के पितामह हैं. वह फिल्म जगत में सबसे सम्मानित शख्सियत हैं.”

Amitabh Bachchan | instagram

निर्देशक आर बाल्की कहते हैं कि, हर फिल्मकार की पहली पसंद बच्चन ही होते हैं और हर कोई उनके साथ काम करना पंसद करता है.“हम सब उनके प्रशंसक के तौर पर सिने जगत में आए. मैं भाग्यशाली रहा कि मैंने उनके लिए फिल्में लिखीं.”

Amitabh Bachchan | instagram

रिभु दासगुप्ता ने कहा ‘‘मैं कोलकाता से आता हूं जहां उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है. कोलकाता में अमिताभ बच्चन मंदिर है. लेकिन जब मैने उन्हें निर्देशित किया तो मुझे अपने अंदर छिपे उनके प्रशंसक को अलग रखना पड़ा. वह सब कुछ जानते हैं. कैमरा कहां होना चाहिए, लाइट कब और कहां होना चाहिए, क्या छूट रहा है... सब कुछ . वह देखते हैं कि सामने वाला क्या कर रहा है.''

Amitabh Bachchan | instagram

अमिताभ बच्चन ने 1969 में आई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी लेकिन 1973 में आई ‘ज़ंजीर' से उन्हें कामयाबी मिली. इसके बाद उन्होंने ‘डॉन', ‘दीवार', ‘चुपके-चुपके' , ‘शक्ति' और ‘सिलसिला' समेत कई बेहतरीन फिल्में दीं.

Amitabh Bachchan | instagram