मशहूर गायक और अभिनेता किशोर कुमार बालों के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली क्रीम के एड में दिखे थे
महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग और शर्टिंग के एड में नजर आए थे
सॉफ्टड्रिंक की एड में 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस टीना मुनीम दिखीं थीं
विनोद खन्ना अपने दौर के स्टाइल अइकन थे. बॉडी सोप में दिखी थी, एक्टर की ये अदा
सुपरस्टार सलमान खान ने मोटरबाइक की एड में धमाल मचाया था
गब्बर सिंह को पसंद थी ग्लूकोज बिस्किट. अमजद खान ने प्रोमोट किया था ग्लूकोज बिस्किट को
आफ्टर शेव लोशन के एड में दिखे थे जैकी श्राफ
एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने टॉयलेट सोप के प्रचार में नजर आईं थीं