भाजपा के थिंक टैंक कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर और वैशाली संसदीय क्षेत्र के लोगों को पताही हवाई अड्डे से संबोधित करेंगे. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है
amit shah | file pic
जनसभा को लेकर प्रशासन के साथ ही भाजपा की ओर से भी तेजी से तैयारी चल रही हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सहित अन्य नेता लगातार मुजफ्फरपुर का दौरा कर रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह | file pic
अमित शाह इस वर्ष सबसे पहले 25 फरवरी को बिहार आए थे. इस दिन उन्होंने पश्चिम चंपारण के लौरिया में जनसभा की थी. साथ ही पटना में भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
amit shah | file pic
2 अप्रैल को अमित शाह ने नवादा में जनसभा को संबोधित किया था. इस दिन उन्हें सासाराम भी जाना था, लेकिन वहां हिंसा होने की वजह से वो जा नहीं पाये थे.
amit shah | file pic
अमित शाह ने 29 जून को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में एक जनसभा को संबोधित किया था.
amit shah | file pic
16 सितम्बर को अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था
amit shah | file pic
अब इस वर्ष पांचवीं बार अमित शाह 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह | file pic
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/state/bihar/patna/construction-of-three-five-star-hotels-with-modern-facilities-at-these-locations-of-patna-axs" target="" rel=""><span class="cta-text">और देखें</span></a>
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी | file pic