Tori Bowie Death: अमेरिकी ओलंपिक चैंपियन एथलिट टोरी बोवी की प्रसव संबंधी जटिलताओं के कारण मौत हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.
Tori Bowie | Twitter
रियो डि जिनेरियो 2016 खेलों में तीन पदक जीतने वाली बोवी पिछले महीने अपने घर में मृत पाईं गईं थी. वह 32 वर्ष की थी.
Tori Bowie | Twitter
ऑटोप्सी रिपोर्ट ने उनकी मौत का कारण को प्राकृतिक बताया है. अमेरिकी स्प्रिंटर आठ महीने की गर्भवती थी और बच्चे को जन्म देते समय उनकी मृत्यु हो गई.
Tori Bowie | Twitter
हालांकि इसके बारे में पता नहीं चल सका है कि उनके परिवार या दोस्तों को गर्भावस्था के बारे में मालूम था या नहीं. बोवी की मैनेजमेंट कंपनी ने भी उनके निधन की पुष्टि की.
Tori Bowie | Twitter
रिपोर्ट के अनुसार, मौत के संभावित कारणों में रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस और एक्लम्पसिया शामिल हैं. ये एक एक ऐसी बीमारी है, जो दौरे और स्ट्रोक का कारण बन सकती है.
Tori Bowie | Twitter
मिसिसिपी में जन्मी और पली-बढ़ी बॉवी शुरुआत में बास्केटबॉल खेलती थीं. इसके बाद उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में स्टेट के खिताब जीते.
Tori Bowie | Twitter
बॉवी ने 2016 में रियो ओलंपिक में 4×100 मीटर रिले गोल्ड, 100 मीटर में सिल्वर और 200 मीटर में ब्रॉन्ज जीता था. इसके बाद बॉवी ने 2017 में लंदन विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था. साथ ही महिलाओं की 100 मीटर रेस में भी चैंपियन बनी थीं.
Tori Bowie | Twitter