Ameesha Patel: गदर फिल्म के बाद और भी ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं अमीषा पटेल, हर लुक में ढाती है कहर, PHOTOS

Ashish Lata

logo_app

बॉलीवुड में अपनी हॉट अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटोज शेयर करती है, जो मिनटों में वायरल हो जाती है.

Ameesha Patel | Instagram

logo_app

अमीषा पटेल

अब जल्द ही अमीषा पटेल गदर 2 से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म एक बार फिर वह सकीना का किरदार में तारा सिंह संग रोमांस करती दिखेंगी. गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी.

Ameesha Patel | Instagram

logo_app

गदर में सकीना बनकर अमीषा ने सबका दिल जीता था. उनकी मासूमियत का हर कोई दीवाना बन गया था. हालांकि अब अदाकारा का लुक पूरी तरह बदल गया है. वह काफी ज्यादा ग्लैमरस लगने लगी हैं.

Ameesha Patel | Instagram

अमीषा पटेल की बिकिनी फोटोज हो या फिर शॉर्ट ड्रेस वाली तसवीरें, सभी इंटरनेट पर आग लगा देती हैं. बिकीनी ड्रेस पहने वो किसी हुस्न परी से कम नहीं लगती है. फैंस उनकी तसवीरों पर एक से बढ़कर एक कमेंट करते हैं.

Ameesha Patel | Instagram

अमीषा पटेल को घूमना काफी पसंद है, वह अक्सर अपने ट्रैवलिंग वीडियोज डालती हैं, जो फैंस को पसंद भी आती है.

Ameesha Patel | Instagram

उनकी लेटेस्ट फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट करते हैं. ब्यूटीफुल, सिजलिंग ये सब तो आम है. कई तो उनके ऊपर कई शायरियां लिखते हैं और उन्हें शादी के लिए भी प्रपोज करते हैं.

Ameesha Patel | Instagram

अब जल्द ही एक्ट्रेस नये लुक के साथ गदर 2 में दिखाई देंगी. उनके साथ उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा और लव सिन्हा भी अहम रोल में नजर आयेंगे. बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर, जहां 1947 में भारत के बंटवारे के दर्द को बयां करती हैं, वहीं इसका सीक्वल भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगा.

Ameesha Patel | Instagram