अमीषा को सलमान खान के साथ 'तेरे नाम' फिल्म में भी लीड रोल का ऑफर आया था लेकिन डेट्स की वजह से अमीषा वो किरदार नहीं कर पाई बाद में उसे भूमिका चावला ने निभाया
'जिस्म' फिल्म में बिपाशा का रोल पहले अमीषा को मिलने वाला था लेकिन किन्ही कारणों से अमीषा ने वह किरदार नहीं किया
अमीषा पटेल को 'चमेली' फिल्म में भी लीड रोल ऑफर किया गया था
'बिल्लू बार्बर' में बिंदिया का किरदार को अमीषा ने ना कह दिया था
'बधाई हो बधाई' में कृति रेड्डी का किरदार भी सबसे पहले अमीषा पटेल को ऑफर किया गया था
यशराज फिल्म्स की मेरे यार की शादी है को ना कहने के बाद उदय चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के लिए अमीषा को बैन कर दिया
अमीषा ने 'कहो ना प्यार है' से लेकर 'गदर- एक प्रेम कथा' और 'हमराज' जैसी फिल्मों में सभी तरह के किरदार निभाए