Technology

April 9, 2024

Amazon Bazaar से सामान कैसे खरीदें? जानें पूरा तरीका

Amazon Bazaar से सामान कैसे खरीदें? जानें पूरा तरीका

ये तो आप जानते हैं कि Flipkart के Shopsy और Reliance के Ajio की तरह Amazon भी एक स्टोर लाया है. 

इस स्टोर का नाम उसने Bazaar रखा है. इस पर 600 रुपये से कम कीमत में सामान मिलेगा.

Bazaar से खरीदारी करने के लिए कोई अन्य एप्लिकेशन डाउनलोड करने या किसी अन्य साइट पर जाने की जरूरत नहीं है. 

क्योंकि Bazaar अमेजन के एंड्रॉयड एप्लिकेशन पर उपलब्ध है. इस तक पहुंचने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

Amazon एप्लिकेशन डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें. Amazon मोबाइल ऐप खोलें और साइन इन करें.

नए User ऑनलाइन उपलब्ध उत्पादों तक सीधे पहुंचने के लिए Login प्रक्रिया को छोड़ भी सकते हैं.

Amazon Bazaar पर किफायती वस्तुओं की खरीदारी शुरू करने के लिए होम स्क्रीन के ऊपर बाईं ओर 'बाजार' आइकन पर क्लिक करें.

Amazon के मुताबिक अमेजन बाजार सस्ती दरों पर फैशन और घरेलू उत्पादों के लिए एक समर्पित स्टोर है.