Amazon Echo Show 8 Launch: स्क्रीन के साथ स्मार्ट स्पीकर आपके दैनिक जीवन को बनायेगा आसान

Prabhat khabar Digital

कीमत 13,999 रुपये

Amazon ने भारत में Echo Show 8 की दूसरी पीढ़ी की घोषणा की है. यह साल 2019 में लॉन्च Eco Show का अपग्रेड वर्जन है. भारत में इसकी कीमत 13,999 रुपये है.

Amazon Echo Show 8 | Amazon

8-इंच की HD स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल का कैमरा

दूसरी पीढ़ी के Echo Show 8 में 8-इंच की HD स्क्रीन दी गयी है. साथ ही 13 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ संतुलित ध्वनि आउटपुट के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर दिये गये हैं.

Amazon Echo Show 8 | Amazon

प्राइवेसी फीचर्स

Echo Show 8 वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतरीन डिवाइस है. साथ ही उपयोगकर्ता Alexa को कॉल कर वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसमें अपग्रेडेड प्राइवेसी फीचर्स भी है.

Amazon Echo Show 8 | Amazon

Echo Show 10 से सस्ता

Echo Show 8 2nd जनरेशन Echo Show 10 का सस्ता ऑप्शन है. मालूम हो कि Echo Show 10 को 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था.

Amazon Echo Show 8 | Amazon

दो रंगों में उपलब्ध

Amazon Echo Show 8 (दूसरी पीढ़ी) को इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में अमेजन लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए मात्र 11,999 रुपये में बेचेगा. यह दो रंगों ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा.

Amazon Echo Show 8 | Amazon

अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स

Amazon Echo Show 8 में 8 इंच के HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Alexa को अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स से पसंदीदा टीवी सीरीज या फिल्में चलाने को कह सकते हैं.

Amazon Echo Show 8 | Amazon

एलेक्सा के साथ जोड़ सकते हैं स्मार्ट घरेलू डिवाइस

इसे स्मार्ट घरेलू डिवाइस (जैसे- रोशनी, प्लग, एसी, पंखे, टीवी, गीजर) को एलेक्सा के साथ जोड़ सकते हैं. साथ ही Echo Show 8 से नियंत्रित भी कर सकते हैं. इसे सुरक्षा कैमरे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Amazon Echo Show 8 | Amazon

डिजिटल फोटो फ्रेम

Echo Show 8 से टेलीफोन, बिजली बिलों का समय पर पेमेंट करने के लिए याद दिलाने को कह सकते हैं. साथ ही डिजिटल फोटो फ्रेम के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

Amazon Echo Show 8 | Amazon