Technology
April 9, 2024
April 9, 2024
Amazon बेच रही 129 रुपये में टीशर्ट-200 रुपये में शानदार घड़ी
Amazon बेच रही 129 रुपये में टीशर्ट-200 रुपये में शानदार घड़ी
Amazon के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. ई-कॉमर्स कंपनी ने Bazaar नाम से स्पेशल स्टोर शुरू किया है.
इस स्टोर में 600 रुपये से नीचे हर तरह का काम का सामान मिलेगा.
इस स्टोर का मुकाबला Flipkart Shopsy और Reliance Ajio से है.
अमेजन के मुताबिक इस स्टोर से सेलर को जोड़ना शुरू कर दिया गया है. यहां कम रेट में सामान मिलेगा.
Amazon Bazaar स्टोर Amazon.in पर मिलेगा. यहां ग्राहक भारत में बने उत्पाद खरीद सकेंगे.
Amazon के मुताबिक कंपनी की एंड्रायड ऐप वर्जन में Bazaar नाम से सेक्शन दिखने लगा है.
ई-कॉमर्स साइट में किचन के आइटम 125 रुपये में मिलेंगे. वहीं, स्टोर पर कपड़ों की शुरुआत भी 125 रुपये से होगी.
Read Next
49 रुपये के इस प्लान में अब 3 गुना मिलेगा डेटा