आजकल तो फोन सब कोई इस्तेमाल करता है, लेकिन फोन के सिक्योरिटी पर बहुत कम ही लोग नजर रख पाते हैं.
स्मार्टफोन | Pixabay
एसे में आज हम आपको कुछ टिप्स देने वाले है. जिसके जरिए आप अपने फोन के सिक्योर रख सकते हैं.
स्मार्टफोन | Pixabay
ऐप्स और फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को हमेशा अपडेट रखें.
ओएस अपडेट | Pixabay
कभी भी अनजान ( Unknown Apps) ऐप्स डाउनलोड न करें , पहले उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें.
Unknown Apps | Pixabay
अनअथोराइज ऐप स्टोर से बचें. उनमें मैलवेयर-युक्त ऐप्स होने की अधिक संभावना होती है.
अनअथोराइज ऐप स्टोर | Pixabay
अनजान वाई-फाई का इस्तेमाल न करें और उपयोग करते भी है, तो हमेशा वीपीएन का उपयोग करें.
अनजान वाई-फाई | Pixabay
संदिग्ध लिंक पर क्लिक कभी भी क्लिक न करें, अजनबियों को अपना नंबर न दें और अज्ञात नंबरों से सावधान रहें.
संदिग्ध लिंक | Pixabay
एक वीपीएन का प्रयोग करें. वीपीएन आपके डेटा को एन्क्रिप्ट करके रखता हैं, जो आपको हैकर्स से सुरक्षा प्रदान करते हैं.
वीपीएन का प्रयोग | Pixabay
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/technology/how-to-apply-for-new-voter-id-know-the-step-by-step-process-ttv" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>
Smartphone | Pixabay